५ जुलाई
बहुत मुश्किल है जीना
यहाँ तो पत्थर भी पूजे जाते हैं.
.............................................
८ जुलाई
सुबह से ही आसमान में
पर्वतों का डेरा है
आज फिर किसी ग़म ने घेरा है...
..............................................
तन भीगा, मन भी भीगने देते
रात पड़ी थी, प्यास बड़ी थी
मेह तनिक और रिसने देते...
................................................
मैं वही हूँ
वहीँ हूँ, जहां से
वर्तमान अतीत बन गया...
.................................................
२१ जुलाई
सरकार की कामचोर नीतियों का असर दिख रहा है
रुपहले परदे पर भी बॉडी से प्राण निकल रहा है...
...................................................................
सोनिया जी सोनिया जी एक काम कीजिये
अपने दिमाग को आराम और बेटे को दूसरा काम दीजिये...
........................................................
तुमसे क्या शिकवा गिला करें
तुम्हें तो बैठाया ही था सर आँखों पर
नींद हराम करने के लिए.
..............................................
२२ जुलाई
यूपीए कब तक खैर मनायेगा
गठबंधन को टूटने से बचाने
अब कोई प्रणब नहीं आएगा.
...................................................
२३ जुलाई
यूपी में प्रगति पर है अखिलेश का काम
बदल दिए गए फिर आठ जिलों के नाम.
....................................................
बहुत मुश्किल है जीना
यहाँ तो पत्थर भी पूजे जाते हैं.
.............................................
८ जुलाई
सुबह से ही आसमान में
पर्वतों का डेरा है
आज फिर किसी ग़म ने घेरा है...
..............................................
तन भीगा, मन भी भीगने देते
रात पड़ी थी, प्यास बड़ी थी
मेह तनिक और रिसने देते...
................................................
मैं वही हूँ
वहीँ हूँ, जहां से
वर्तमान अतीत बन गया...
.................................................
२१ जुलाई
सरकार की कामचोर नीतियों का असर दिख रहा है
रुपहले परदे पर भी बॉडी से प्राण निकल रहा है...
...................................................................
सोनिया जी सोनिया जी एक काम कीजिये
अपने दिमाग को आराम और बेटे को दूसरा काम दीजिये...
........................................................
तुमसे क्या शिकवा गिला करें
तुम्हें तो बैठाया ही था सर आँखों पर
नींद हराम करने के लिए.
..............................................
२२ जुलाई
यूपीए कब तक खैर मनायेगा
गठबंधन को टूटने से बचाने
अब कोई प्रणब नहीं आएगा.
...................................................
२३ जुलाई
यूपी में प्रगति पर है अखिलेश का काम
बदल दिए गए फिर आठ जिलों के नाम.
....................................................
No comments:
Post a Comment