ख़ामोशी
January 8, 2012
समय बलवान
समय बड़ा बलवान है
सृष्टि का यही
इकलौता पहलवान है.
सूरज को देखो
बड़ा अकड़ता था
बादलों ने निचोड़ दिया.
सब कहते हैं
गधे के भी
दिन फिरते हैं
तब तो
अपने दिन भी बहुरेंगे!
अकड़ पर आज
मज़बूत है जिनकी पकड़
कल समय उनको
तोड़ देगा.
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)