सरकार बच गयी
'मामु' ने बचायी.
सीबीआई का डर!
सब बिक गए,
'तेलंगाना' कैसे बचता!
सबके अपने स्वार्थ,
सबकी अपनी लड़ाई.
जनता फिर ठगाई.
फ़िज़ूल का हंगामा...
लोकतंत्र जिंदा है!
सब मर गए!
ज़मीर मर गया,
उसूल भी ज़मींदोज़.
लोकपाल लपक लिया
आन्दोलन दबा दिया.
एफडीआई, एफडीआई, एफडीआई
अभी नहीं आई
किसने आवाज़ उठायी?
जनता खामोश है
सिलेंडर ख़त्म है.
ये तुम्हारी लड़ाई
जनता कहीं नहीं
तुम लड़ो मरो!
सबकी बेहयाई सामने,
अब तो जाग,
जनता कितना सोएगी?
'मामु' ने बचायी.
सीबीआई का डर!
सब बिक गए,
'तेलंगाना' कैसे बचता!
सबके अपने स्वार्थ,
सबकी अपनी लड़ाई.
जनता फिर ठगाई.
फ़िज़ूल का हंगामा...
लोकतंत्र जिंदा है!
सब मर गए!
ज़मीर मर गया,
उसूल भी ज़मींदोज़.
लोकपाल लपक लिया
आन्दोलन दबा दिया.
एफडीआई, एफडीआई, एफडीआई
अभी नहीं आई
किसने आवाज़ उठायी?
जनता खामोश है
सिलेंडर ख़त्म है.
ये तुम्हारी लड़ाई
जनता कहीं नहीं
तुम लड़ो मरो!
सबकी बेहयाई सामने,
अब तो जाग,
जनता कितना सोएगी?