July 30, 2012

क्या तब भी तुम पूजे जाओगे?


६ जुलाई

विधाता! सुना तुमने
इंसानों ने खोज लिया
वह कण
... किन्तु तुम
उसमें भी नहीं मिले!
अस्तित्व से पर्दा उठेगा
उत्पत्ति का रहस्य भी खुलेगा
एक प्रश्न...
क्या तब भी तुम पूजे जाओगे?
..........................................

No comments: