आज मेरे वजूद को चुनौती देने वालों
कल मेरा भी दिन आएगा
मैं गया वक़्त नहीं
जो कभी लौट के आ न सकूँगा!
चोट करो, उपहास करो
चाहे जितना प्रयास करो
मैं कोई तृण नहीं
जो उड़ जाऊंगा...
मैं भविष्य के सुनहरे पथ का स्तम्भ हूँ
अगर धंस भी गया तो
मील का पत्थर कहलाऊंगा.