तुम ये वादा करो
कि वादा तोड़ोगे
मुझे हर हाल में
तनहा यूँ ही छोड़ोगे!
रात आएगी विदाई न दूंगा तुमको
पहले उस भरोसे को तोड़ो
कि तुम आओगे.
रात आएगी न बलाओं से रिहाई देगी
हर शख्स की बस धुंधली सी
तस्वीर दिखाई देगी
कह दो एहसासों को मरतें हैं
तो मर जाएँ
तुम न आओगे चाहे लाख मनाएं!!