February 3, 2015

दल नहीं यह दलदल है

दल नहीं यह दलदल है
जितने ऐंठन इनमें
उतने बल ही बल हैं
इस पर फेंको
उस पर फेंको
जितना चाहे कीचड़ फेंको
कम है...
दल नहीं यह दलदल है।

No comments: