कपड़े सूखने डाल कर 'बाबा' रहे पछताए
आधी रात बंदर को कपड़ों से जूझते पाए।
वानर जाति अति दुष्ट है, कीजिये न इस पर वार
गुस्से में आ जाए तो देगा बुश्शर्ट फाड़।।
तीन बुश्शर्ट फड़वा कर लिया सबक यह सीख
वानर जब दिख जाए तो निकालिए न अपनी खीझ।
आधी रात बंदर को कपड़ों से जूझते पाए।
वानर जाति अति दुष्ट है, कीजिये न इस पर वार
गुस्से में आ जाए तो देगा बुश्शर्ट फाड़।।
तीन बुश्शर्ट फड़वा कर लिया सबक यह सीख
वानर जब दिख जाए तो निकालिए न अपनी खीझ।
No comments:
Post a Comment