October 25, 2009

38. सब शून्य हो जायेगा

सब शून्य हो जायेगा
जब पहाड़ों की बर्फ़
पिघल जायेगी,
पत्थर पिघल जायेगा.
तब भी समुन्दर का पानी
खारा ही रह जायेगा.

3 comments:

हरकीरत ' हीर' said...

Bohot khoob ....!!

रवि धवन said...

मुझे तो चक्कर आ रहे हैं...

Devina said...

Zero(shunaya) and infinity are one and the same thing.And you know tear is salty.Tear is ocean. And tear is precious.dont be scared of tears.love and blessings.