January 16, 2010

ए लहरों ठहरो

 ए सुनामी लहरों 
जहां हो वहीँ ठहरो 
जिसके साथ 
खेल रही हो 
वह कोई खिलौना नहीं 
दिल है मेरा! 
दूर ही रहो 
नहीं तो ...
तुम्हें भी सुर्ख कर देगा 
अपने खून से
सागर को रंग देगा!
लाख जतन कर लो 
तुम थक जाओगी 
पर मिटा न सकोगी
इस दिल को भुला न सकोगी...










No comments: